आह देखो यह राह मैंने ही बनाई थी इस राह पर माटी मैंने ही बिछाई थी इस माटी से तुमने एक मूरत बनाई थी इस मूरत से निकल तुम आज उस नए राह पर चले गए जिस राह पर न मेरी माटी है न मेरा अक्स पर अपना ध्यान रखना देखना बिन माटी के अक्सर पैरों में कंकड़ चल जाते …
Below you'll find a list of all posts from 2016